बिजनौर: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा गंभीर घायल

 

Advertisement

बिजनौर : अफजलगढ़ में नेशनल हाईवे 74 पर देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 42 वर्षीय नाजमा बेगम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा तालिब अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना उस समय हुई जब नाजमा बेगम अपने बेटे के साथ नहटौर स्थित अपने घर लौट रही थीं. वे गांव नाबका में अपने पिता नन्हे आसमानी के यहां से वापस आ रही थीं. जैसे ही उनकी बाइक अफजलगढ़ स्थित द्वारिकेश शुगर मिल के सामने पहुंची, एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

राहगीरों की मदद से घायल तालिब को अफजलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुमित राठी, हलका इंचार्ज हरवीर सिंह और कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है. राहगीरों का कहना है कि सीएचसी में मुख्य चिकित्सक मौजूद नहीं थे, केवल दो स्टाफ सदस्य ही उपलब्ध थे. उनका मानना है कि यदि समय पर उचित चिकित्सा मिलती, तो शायद नाजमा बेगम की जान बचाई जा सकती थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है.

Advertisements