Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: श्रद्धालुओं से भरी कार व डम्पर वाहन में टक्कर, खाई में गिरी कार

श्रद्धालुओं से भरी कार एवं डम्फर वाहन में टक्कर, खाई में गिरी कार

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के जियावन थाना अंतर्गत जियावन डांड गांव में रात के 9:30 बजे यात्रियों से भरी ईको कार, डम्फर से भयानक टक्कर लगने पर सड़क से नीचे खाई में गिर गई. जिसमें सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये, घायल श्रद्धालु को एम्बुलेंस वाहन 108 के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रांत के जिला बलरामपुर अंतर्गत मझौली गांव से प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने के बाद वापस करथुआ एनएच 39 मार्ग से वापस अपने घर जा रहे थे कि, देवसर के जियावन डांड के पास बीती रात श्रद्धालुओं के ईको कार को एक अज्ञात हाईवा वाहन ने टक्कर मार दिया. जहां कार वाहन सड़क के नीचे खाई में गिर पड़ी. घटनास्थल पर चीख-पुकार शुरू हो गई और आसपास के लोग पुलिस के साथ-साथ एम्बुलेंस 108 वाहन को सूचना दिये.

मौके पर पुलिस भी पहुंची और एम्बुलेंस वाहन के मेडिकल स्टाफ शिव द्विवेदी एवं पायलट कौशल प्रसाद तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर ले गये. जहां बीएमओ डॉ. सीएल सिंह द्वारा घायलो का इलाज किया. सड़क हादसे में एक दर्जन श्रद्धालु सवार थे। इनमें से करीब-करीब सभी श्रद्धालुओं को सिर, हाथ, पैर एवं शरीर में कई जगहो पर चोट आई हैं.

इन सवारियों को आई चोटें

जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में घायल हुए यात्री दिलीप यादव पिता रामकिशन यादव उम्र 40 वर्ष , किशोरीलाल ठाकुर पिता रामऔतार उम्र 45 वर्ष, अरूण सेन पिता नाथूलाल सेन उम्र 43 वर्ष, गंगामती पति दिलीप यादव उम्र 40 वर्ष, बिख्खन देवी पति अरूण ठाकुर उम्र 43 वर्ष, लीलावती पति किशोरीलाल ठाकुर उम्र 44 वर्ष, अवधेश कुशवाहा पिता गणेशराम कुशवाहा उम्र 50 वर्ष, जामन्ती पति अवधेश कुशवाहा उम्र 45 वर्ष सभी गाँव मझौली जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ के हैं.

Advertisements
Advertisement