Left Banner
Right Banner

चंदौली : नेशनल हाईवे पर बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 7 लोग घायल

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के जनसो की मडई के पास नेशनल हाईवे-19 पर गुरुवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बोलेरो पलटने से उसमें सवार छह अन्य लोग भी घायल हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो बिहार की ओर से आ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार लगभग 10 फीट ऊपर उछलकर सड़क पर जा गिरा. इसके बाद बोलेरो भी पलट गई.

 

घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बाइक सवार युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. बोलेरो में सवार लोग इलाज के लिए बीएचयू, वाराणसी जा रहे थे.

इस हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements
Advertisement