मुरार स्थित सीपी कालोनी में जैन मंदिर के सामने गुरुवार को सुबह दिनदहाड़े कारोबारी के छह वर्षीय बेटे के अपहरण की वारदात ने पूरे शहर को ही हिला दिया। वारदात उस समय हुई, जब शकर कारोबारी राहुल गुप्ता का केजी कक्षा में पढ़ने वाला बेटा शिवाय अपनी मां आरती के साथ स्कूल बस पर बैठने जा रहा था। घर से महज 150 मीटर दूर पहले से खड़े दो नकाबपोश बदमाशों में से एक ने आरती की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंका। इसके बाद मासूम शिवाय को उठाकर पहले से स्टार्ट खड़ी स्पोर्ट्स बाइक पर जबरन बैठाया और भाग गए।
Advertisement
तीन जिलों में की गई थी कड़ी नाकाबंदी
- घटना के बाद ग्वालियर, मुरैना और भिंड पुलिस सक्रिय हो गई तीनों जिलों में कड़ी नाकाबंदी की गई। करीब 14 घंटे बाद रात करीब पौने 10 बजे मुरैना जिले के माता बसई थाना क्षेत्र में बंसीपुरा क्षेत्र स्थित ईंट के भट्टे के पास अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़कर भाग गए।
- पुलिस ने बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं, अपहरण की घटना को मुख्यमंत्री और डीजीपी ने संज्ञान लेकर पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
एक साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना
पुलिस अब अपहरणकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि एक साल पहले पांच फरवरी को कारोबारी राहुल गुप्ता के साले गौरव के बेटे माधव के भी इसी तरह मुरैना जिले में अपहरण की कोशिश हुई थी।
Advertisements