Left Banner
Right Banner

‘मैट्रिमोनियल एप पर अफसर की प्रोफाइल…’ लड़कियों को ऐसे फंसाता, ऐंठे लाखों रुपये; कर्नाटक के ठग की कहानी

कर्नाटक में एक शख्स मैट्रिमोनियल ऐप्स पर प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से पैसे ऐंठ रहा था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह पहले मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाता और वहां अपने बायो में खुद को अधिकारी बताते हुए खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करता था. इसके बाद लड़कियों का विश्वास जीतता था. वह किसी से शादी करने का वादा था, तो किसी को नौकरी दिलाने का झांसा देता था. इस तरह वह लड़कियों से हजराों रुपये ले लेता था.

आरोपी कर्नाटक के विजयपुरा जिले के हितिनहल्ली गांव का रहने वाला जयभीम पडाकोटी था. जयभीम ने ही मैट्रिमोनियल ऐप्स पर अपनी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाया. वह एक मैट्रिमोनियल ऐप के जरिए कोप्पल तालुक के एक गांव की एक लड़की से मिला और बाद में उसके परिवार से बातचीत करते हुए 2021 में उससे शादी कर ली, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद उसने अपनी पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला अपने मायके लौट आई है और अपने बच्चे और मां के साथ रह रही है.

महिला पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी के बाद महिला को पता चला कि जय भीम कोई आम व्यक्ति नहीं है, बल्कि उसका काम ही यही है कि वह लोगों को धोखा देकर पैसे ऐंठता है. इसलिए उन्होंने 2023 में कोप्पल महिला पुलिस स्टेशन में जयभीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, गैर-जमानती वारंट होने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी, लेकिन उसे अब कोप्पल महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नौकरी के नाम दो लाख रुपये ऐंठे

जयभीम की पत्नी ने बताया कि मेरे पिता की मौक के पांच दिन बाद जयभीम ने मुझे फोन किया, मेरा नंबर लिया, फिर हमारा पता लिया और मेरे घर आ गया. उसने बताया कि मैं केईबी में एक सीनियर ऑफिसर हूं. मैंने अपने माता-पिता को राजी कर लिया था, लेकिन उसने मुझसे झूठ बोला था. इसके साथ ही उसने लड़की के भाई को भी नौकरी दिलाने का दावा कर दो लाख रुपये और फिर अन्य कारण बताते हुए पचास हजार रुपये भी लिए थे. इसके बाद उसने महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.

9 पुलिस थानों में 11 मामले दर्ज

महिला ने जयभीम के खिलाफ थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया. अब महिला न्याय की मांग कर रही है. जयभीम की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि उसके खिलाफ राज्य के 9 पुलिस थानों में 11 मामले दर्ज हैं. जयभीम एक हत्या के मामले में भी आरोपी है. उसके खिलाफ महिलाओं को शादी और नौकरी का वादा करके धोखा देने के मामले सामने आए.

लड़कियों को जाल में फंसाया

जयभीम मैट्रिमोनियल ऐप के जरिए शिवमोग्गा, बेंगलुरु और चिकमंगलूर समेत कई जिलों की लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है. वह लड़कियों से बातचीत बढ़ाता और फिर अपने आप को किसी मुसीबत में होने का कहकर उनसे पैसे ऐंठता था. जब उसने कोप्पल की एक लड़की से शादी रचाई और उसके साथ मारपीट की तो उसने शिकायत दर्ज कराई, तब जाकर शातिर आरोपी जयभीम पकड़ा गया.

Advertisements
Advertisement