राजनंदगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता: इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

राजनंदगांव: मिशन साइबर सुरक्षा के तहत राजनंदगांव पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है, जब पुलिस ने मुंबई से एक इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का शिकार कई भारतीय नागरिक बने थे, जिन्हें कंबोडिया स्थित एक स्कैम सेंटर के जरिए ठगा गया.

Advertisement

गिरोह के सदस्य SHADI.COM प्लेटफार्म, ADONI ONE ग्रुप, CISCO जैसी फर्जी निवेश कंपनियों के नाम से भारतीयों से ठगी कर रहे थे. इन ठगों द्वारा अब तक 60 से अधिक बैंक खातों में 5 करोड़ रुपये से अधिक की लेन-देन की गई थी. पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहित महेश कुमार विरवानी है, जो इस साइबर ठगी की कार्रवाई में शामिल था.

आरोपी ने अपने शिकारों से ठगी की गई रकम से क्रिप्टो करेंसी USDT (Tether) खरीदी और फिर इसे कंबोडिया और चाइनीज अपराधियों के पास भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक एंड्रॉयड फोन और 4 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई ने साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है और उनकी योजना को विफल कर दिया है.

राजनंदगांव पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी सुरक्षा का एहसास हुआ है और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है.

Advertisements