कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया मुश्किलों में घिर गए हैं. उनपर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. लोग उनको खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. इन सबके बीच अखिल भारत हिंदू महासभा भी रणवीर इलाहाबादिया के विरोध मे उतर आई है. उसने ऐलान किया है कि रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटने वालों को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
आपको बता दें कि लखनऊ में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने यूट्यूबर पर रिएक्ट करते हुए ये बात कही है. उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया को ‘सनातन विरोधी’ बताते हुए कहा कि ‘उसने सनातन के खिलाफ एक अत्यधिक आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया है. उसकी गंदी जुबान को काटने वाले को ₹1 लाख का इनाम दिया जाएगा.’
बीते दिन यूट्यूब शो ‘India’s Got Latent’ में किए गए विवादित बयानों को लेकर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने भी तीखी प्रीतिक्रिया दी थी. उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के वीडियो पर आपत्ति जताई है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ने जो किया, वो बेहद ही निंदनीय है और इतना गंदा है कि कह पाना भी मुश्किल है. ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए, इनको माफ़ नहीं बल्कि हृदय और मन से साफ करना चाहिए.
मालूम हो कि महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन यूट्यूबरों द्वारा कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर की गई टिप्पणियों के बाद विवाद खड़ा हो गया है. इसके चलते कई शहरों में इनके खिलाफ केस दर्ज कराए जा रहे हैं.
वहीं, महिला आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है. सभी को 17 फरवरी को सुनवाई के लिए बुलाया गया है. यह सुनवाई नई दिल्ली स्थित एनसीडब्ल्यू कार्यालय में होगी.
दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में ‘India’s Got Latent’ में विवादित टिप्पणी की थी. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध हुआ, जिसके बाद इलाहाबादिया ने माफी भी मांगी. हालांकि, उनके बयान पर आम लोगों से लेकर सांसदों तक ने आपत्ति जताई है. वहीं महिला आयोग ने भी इसका संज्ञान लिया है. गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार को रणवीर इलाहाबादिया और 4 अन्य के खिलाफ़ टिप्पणियों को लेकर मामला दर्ज किया था.
उधर, अपने शो में अश्लील कमेंट से विवादों में आए समय रैना के गुजरात के शो रद्द कर दिए गए हैं. गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में उनके शो होने वाले थे, लेकिन अब उन्हें रद्द कर दिया गया है. ये शो 17 मार्च और 27 अप्रैल को होने वाले थे.