Bihar: सुपौल जिले के कुनौली थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव से एक अविवाहित लड़की के अपहरण और 10 लाख रुपये फिरौती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया, जो प्रेम-प्रसंग में शादी कर चुकी थी और ससुराल में रह रही थी.
लड़की के पिता काली चरण मेहता ने कुनौली थाना में मामला दर्ज कराया था कि, उनकी 21 वर्षीय पुत्री प्रीतम कुमारी को 28 जनवरी 2025 को सुबह 8 बजे अगवा कर लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया था कि, रतनपुर थाना क्षेत्र के सातनपट्टी वार्ड 7 निवासी विकास मंडल, मनोज कुमार मेहता, पवन मेहता, वीणा देवी और रंजू देवी ने मिलकर लड़की का अपहरण किया. घटना के समय वे अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहे थे. जब वे घर लौटे तो बेटी गायब मिली. खोजबीन के दौरान सातनपट्टी गांव में ग्रामीणों ने भी अपहरण की पुष्टि की.
शिकायत के अनुसार इस अपहरण में नेपाल के सुनसरी जिले के भंटावारी वार्ड 7 के विजय मेहता, अजय मेहता और संजय मेहता भी शामिल थे, जिन्होंने लड़की को छोड़ने के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पिता ने सामाजिक समाधान की उम्मीद में देर से पुलिस को सूचना दी थी.
कुनौली पुलिस ने 5 फरवरी 2025 को कांड संख्या-14/25 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी कर अपहृता को बरामद किया. जांच में सामने आया कि लड़की ने प्रेम-प्रसंग में शादी की थी और ससुराल में रह रही थी. बरामदगी के बाद उसे बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है.