GPM: मरवाही थाना क्षेत्र में पोते ने अपनी ही दादी की चाकू और डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने शिकायत पर 103(1) बीएनएस का अपराध दर्ज कर आरोपी पोते बयंत प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक अक्सर रहने और ठहरने की व्यवस्था को लेकर विवाद किया करता था. घटना के दिन भी विवाद के बाद दादी की हत्या कर दिया है, फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के पथर्री गांव के कुम्हारी मोहल्ला का है. जहां पर रहने वाली बुजुर्ग जानकी प्रजापति और उसका पोता बयंत प्रजापति सभी अलग-अलग रहते हैं. जानकी प्रजापति और उसका पोता बयंत प्रजापति दोनों के बीच में आए दिन कुछ न कुछ बातों को लेकर विवाद होते रहता था. बयंत प्रजापति को ऐसा लगता था कि उसके लिए उसकी दादी ने कोई रहने ठहरने की कोई इंतजाम नहीं किया है और इसी बात को लेकर अक्सर विवाद करते रहता था.
गुरुवार को भी इसी बात को लेकर दादी और पोते में विवाद बढ़ता चला गया. इसके बाद नाराज पोते ने घर के परछी में खाट में लेटी हुई दादी जानकी प्रजापति के ऊपर डंडे और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और वहां से भाग कर दूसरे कमरे में सो गया तभी घर के दूसरे कमरे में रहने वाले बयंत के छोटे भाई अभिषेक को जब चीखने चिल्लाने की आवाज आई तो वह घर के परछी में आकर देखा तो दादी लहूलुहान खाट में ही मृत अवस्था में पड़ी हुई थी.
इसके बाद उसने मामले की जानकारी तत्काल फोन से अपने रिश्तेदारों को दी और थाने में पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी तत्काल मामले की शिकायत पर आरोपी पोता बयंत प्रजापति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.