रूसी कंपनी ने बीयर की बोतलों पर छापी महात्मा गांधी, मदर टेरेसा और मंडेला की फोटो! तस्वीरें वायरल

महात्मा गांधी, मदर टेरेसा और नेल्सन मंडेला जैसी महान शख्सियतों की बीयर और शराब की बोतल पर छपी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसने लोगों के बीच एक नई बहस को भी जन्म दिया है. ऐसा रूस की एक शराब बनाने कंपनी ने किया है.

Advertisement

रूसी कंपनी की इस हरकत को लेकर ये भी बताया गया है कि यह कोई नई AI जेनरेटेड नहीं है. वास्तव में बीयर की बोतल और कैन पर इन महान लोगों की तस्वीरें लगाई गई हैं. क्योंकि इस बीयर को बनाने वाली कंपनी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन उत्पादों की फोटो सहित डिटेल दी है.

गांधी जी की तस्वीर लगी बीयर की बोतल की फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर कई सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं. मॉस्को के सर्गिएव पोसाद में स्थित रेवॉर्ट ब्रूअरी ऐसी बीयर की बोतलें बना रही है. बोतलों पर लगे ग्राफिक्स अब वायरल हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rewort Brewery (@rewort_brewery)

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और एक्स पर कई लोगों ने ऐसे महान लोगों की तस्वीर लगी बीयर की बोतलों की फोटो और वीडियो को शेयर किया है और इसकी आलोचना की है. इतना ही नहीं रेवॉर्ट ब्रूअरी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इन उत्पादों की तस्वीर सहित कई फोटो को पोस्ट किया है.

कंपनी खुद अपने हैंडल से शेयर की हैं तस्वीरें
कंपनी ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें अलग-अलग शख्सियतों के नाम से लॉन्च किये गए उत्पादों का पूरा ब्योरा दिया है. इसके तहत – महात्मा गांधी की तस्वीर लगी बीयर की बोतल को लेमन ड्रॉप हेज़ी आईपीए उत्पाद बताया है. इसमें अल्कोहल की मात्रा ABV 7.3 है.वहीं मदर टेरेसा की तस्वीर लगी बीयर का नाम डबल चॉकलेट स्टाउ रखा है. इसमें अल्कोहल की मात्रा ABV 6 बताई गई है.

पहले इजरायल की कंपनी ने भी किया था कुछ ऐसा
इससे पहले 2019 में, एक इज़राइली कंपनी को अपनी शराब की बोतलों पर गांधी की छवि लगाने के लिए फटकार लगाई गई थी, यह घटना तब सामने आई जब राज्यसभा सदस्यों ने शराब की बोतलों पर महात्मा गांधी की तस्वीर के इस्तेमाल पर चिंता व्यक्त की.

Advertisements