महाराष्ट्र के ठाणे में शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां 27 साल का युवक पब्लिक टॉयलेट में झांक रहा था. इस दौरान जब महिला ने युवक को देखा तो उसने शोर मचा दिया. इस पर युवक मौके से फरार हो गया. महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एजेंसी के अनुसार, आरोपी करिबुल साबिद शेख पब्लिक टॉयलेट की देखरेख करता था. आरोप है कि वह महिला जब बाथरूम में नहा रही थी, तब वह बाथरूम में ताक-झांक कर रहा था. जब महिला ने देखा कि एक युवक झांक रहा है तो डर और गुस्से में आकर उसने शोर मचा दिया.
इसी बीच आरोपी फरार हो गया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद बाहर आकर पीड़ित महिला ने पूरी बात बताई. लोगों ने आसपास आरोपी युवक की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं दिखा. इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सार्वजनिक शौचालयों की सुरक्षा को लेकर सख्ती बरते जाने की मांग की है. लोगों ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस को और सख्त नजर रखनी चाहिए. ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई और निगरानी की जरूरत है.