चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी बाराडीह गांव के पास गुरुवार देर रात एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना से पहले महिला का अपनी बहन के देवर के साथ तीखा विवाद हुआ था. झगड़े के दौरान महिला ने अचानक कुएं में छलांग लगा दी, जबकि युवक मौके से फरार हो गया.
बौरी गांव निवासी राजकुमार की पुत्री नेहा (25) की शादी चार साल पहले भरछां गांव के पिंटू से हुई थी। डेढ़ वर्षीय बेटी की मां नेहा 10 फरवरी को मायके आई थी. गुरुवार को दोपहर के समय नेहा अपनी बहन के देवर के साथ बौरी-पांडेयपुर मार्ग पर पैदल जा रही थी, जबकि युवक बाइक पर था. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
झगड़ा बढ़ते-बढ़ते बाराडीह गांव के पास पहुंचा, जहां नेहा ने अचानक कुएं में छलांग लगा दी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना नेहा के परिजनों को दी.
सूचना मिलते ही बबुरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
बबुरी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, घटना के कारणों की जांच की जा रही है. परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है.
इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है. ग्रामीणों का कहना है कि महिला और युवक के बीच विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.