सोनभद्र : अंतरराज्यीय सीमा पर पशु तस्करों के हौसले बुलंद, लोगों ने की तस्करी रोकने की मांग

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले और झारखंड की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित विंढमगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 39 पर पशुओं से लदी गाड़ियां बेखौफ होकर दौड़ रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रोजाना लगभग आठ से दस पिकअप गाड़ियां गायों को लादकर झारखंड की ओर जा रही हैं.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वे इन गाड़ियों को रोकने की कोशिश करते हैं, तो पिकअप चालक रुकने का नाम ही नहीं लेते. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार स्थानीय थाने को सूचित किया गया है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री गौ माता के संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण गौ तस्करों के हौसले बुलंद हैं. इससे गौ माता के रक्षकों को काफी ठेस पहुंच रही है. क्षेत्र में पशु तस्करों की बढ़ती गतिविधियों से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे तस्करी को रोकने की मांग कर रहे हैं आप पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जाए जिससे गौ तस्कर रोका जा सकता है.

Advertisements