सुल्तानपुर: भाजपाइयों ने पुलवामा शहीद दिवस पर वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि…

 

Advertisement

सुल्तानपुर: पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर भाजपाइयों ने शहीद हुए देश के वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अगुवाई में पार्टीजनों ने शहर के राहुल चौराहा पर स्थित शहीद स्तंभ पर 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को नमन करते हुए पुष्पगुच्छ अर्पित किया.

उन्होंने कहा मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरों टॉलरेंस की नीति पर हमेशा कायम है, उन्होंने 2019 में पुलवामा आतंकी हमले को कायराना बताया, उन्होंने कहा आतंकवाद समूची मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है. जवानों की कुर्बीनी बेकार नहीं जाएगी।डॉ सीताशरण त्रिपाठी ने कहा देश से आतंकवाद के खात्मे के लिए संकल्पित है‌।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने कहा आने वाली पीढ़ियां शहीद जवानों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट समर्पण भावना को कभी नहीं भूलेगी.नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल ने कहा देश उनकी वीरता का सम्मान करने के लिए एकजुट है.

इस दौरान भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, इन्द्रदेव मिश्रा,डॉ राम चरित पाण्डे,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश चौरसिया, आत्मजीत सिंह टीटू,सजनलाल कसौधन,प्रवीण मिश्रा,मंजू तिवारी, शंकर दयाल अग्रहरि, सौरभ पाण्डेय, मनीष साहू, देवानंद, राजीव सिंह,प्रदीप बरनवाल, रवि श्रीवास्तव,अंकित अग्रहरि,अनुज प्रताप सिंह, प्रदीप मिश्रा, मोहित साहू, अशोक वर्मा, मनिंदर सिंह, अनुज श्रीवास्तव, सचिन शुक्ला, अजय विक्रम सिंह, सचिन अग्रहरि आदि मौजूद रहे.

Advertisements