‘तीसरी बार सरकार बनाना असंभव…’, चुनावी नतीजों के बीच अनुराग ठाकुर का चौंकाने वाला बयान

Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने चौंकाने वाला बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि तीसरी बार सरकार बनाना अपने आप में असंभव होता है. बीजेपी 250 सीटों पर आगे चल रही है. अनुराग ठाकुर का ये बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 300 से कम सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एनडीए ने 400 सीटों को जीतने का टारगेट रखा है.

Advertisement1

अनुराग ठाकुर ने कहा, “तीसरी बार सरकार बनाना अपने आप में असंभव होता है. बीजेपी 250 सीट पार कर रही है. कांग्रेस 100 के आस पास सीटों पर रहने वाली है. एनडीए को फिलहाल लीड मिल रही है. हिमाचल प्रदेश में रुझान एनडीए की ओर जा रहे हैं. हिमाचल ने बीजेपी को 100 प्रतिशत लीड दी है.” उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि शाम तक नतीजे के बाद फिर एक बार एनडीए सरकार बनाएगा.”

 

Advertisements
Advertisement