Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: महिला मजदूरों ने श्रमकार्ड बनवाने को लेकर किया प्रदर्शन, कही यह बात…

मिर्जापुर: सरकार द्वारा संचालित गरीब मजदूरों श्रमिकों के लिए चलाई गई योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लोगों तक पहुंच से दूर है. शुक्रवार को सदर तहसील व विकास खण्ड छानबे के काशी सरपत्ती गांव में मनरेगा में काम करने वाली महिला मजदूरों ने लेबर कार्ड बनवाने को लेकर डीएम को संबोधित पत्र लिखकर प्रदर्शन किया.

गांव में ही प्रदर्शन कर महिला मजदूरों ने जिलाधिकारी के नाम लिखे पत्रक को ईमेल के माध्यम से डीएम को भेजकर अनुरोध किया कि गांव में श्रम विभाग द्वारा कैम्प लगाकर मजदूरों का लेबर कार्ड बनाया जाय. श्रमिकों ने यह भी कहा कि हम सब मनरेगा मज़दूर हैं लेबर कार्ड न बनने से हमे कोई लाभ नहीं मिलता. यह भी बताया गया कि हम लोग बार बार विभाग का चक्कर नही लगा सकते, श्रम पंजीयन के लिए आवेदन करने में बहुत परेशानी हो रही है, चक्कर लगाए या या दलालों से मिले लेबर कार्ड नही बन पाता इसलिए हमने निश्चित किया कि हम डीएम साहिबा को पत्र लिखेंगे और हम सभी ने पत्र लिखकर मांग की है कि हमारे गांव में कैम्प लगाकर हमारा लेबर कार्ड बनवाया जाए.

इस संबंध में मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन के महामंत्री मंगल तिवारी ने बताया कि उन्हें भी पत्र प्राप्त हुआ है. पत्र जिलाधिकारी मिर्जापुर को अग्रसारित की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ जब संबंधित विभाग के लोगों से जानकारी चाही गई तो आनलाईन आवेदन करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया गया.

इस दौरान प्रदर्शन कर लेबर कार्ड बनाने की मांग करनेवालों में वंदना देवी, भुवरी देवी, उषा देवी, नीलम, कर्मावती देवी, मोनिका, रीता, सरोज अनीता देवी, सावित्री देवी, गायत्री देवी, सुनीता देवी, फुलगेना देवी सहित दर्जनों महिला मजदूर मौजूद रहीं.

Advertisements
Advertisement