Left Banner
Right Banner

चंदौली: डीडीयू रेलवे स्टेशन से अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

चंदौली: डीडीयू रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर रोलिंग हट के पास जीआरपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतरजनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. चोर के पास से चोरी के तीन मामलों से संबंधित माल, जिसमें दो मोबाइल फोन और एक टैब शामिल हैं, बरामद किए गए.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों के सामान की चोरी में संलिप्त था. पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह स्टेशन परिसर और ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराकर उसे अवैध तरीके से बेचता था. चोरी से अर्जित धन से वह अपनी अवैध गतिविधियों को अंजाम देता था.

जीआरपी पुलिस के अनुसार, इस गिरफ्तारी से स्टेशन और ट्रेनों में होने वाली चोरी की घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी. पुलिस ने बताया कि, अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही चोरी के तीन मामले दर्ज थे.

जीआरपी थाने के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और चोरी से संबंधित अन्य मामलों की जांच जारी है. इस सफलता को स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया है.

Advertisements
Advertisement