Uttar Pradesh: हाथरस पुलिस ने पकड़ा साइको साइबर अपराधी, महिलाओं से दोस्ती कर मांगता था पैरों के फोटो…

हाथरस: सोशल मीडिया साइट्स और ऐप्स के माध्यम से महिलाओं को टारगेट कर उनके पैरों की तस्वीरें मांगने और धमकाने वाले एक साइबर अपराधी को हाथरस साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के मोबाइल से 1000 से अधिक महिलाओं के पैरों की तस्वीरें बरामद हुई हैं.

Advertisement

बीते दिनों हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के द्वारा 1 फरवरी 2025 को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत के अनुसार, 24 अक्टूबर 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति ने स्नैपचैट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे पीड़िता ने स्वीकार कर लिया. कुछ दिनों तक सामान्य चैटिंग के बाद, आरोपी ने अश्लील संदेश भेजने शुरू कर दिए और पीड़िता से उसके पैरों की तस्वीरें मांगने लगा.

जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने चैट सार्वजनिक कर बदनाम करने की धमकी दी और पैसे का लालच भी दिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर साइबर क्राइम थाना प्रभारी विपिन चौधरी के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी निगरानी (टेक्निकल इंटेलिजेंस) के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली.

14 फरवरी 2025 को साइबर क्राइम पुलिस टीम ने आरोपी दीपक शर्मा को रुहेरी तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। उसके फोन की जांच में महिलाओं के पैरों की 1000 से अधिक तस्वीरें मिलीं है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दीपक शर्मा को महिलाओं के पैरों की तस्वीरें देखने का मानसिक विकार है. वह ऑनलाइन और ऑफलाइन महिलाओं से दोस्ती कर उनके पैरों की तस्वीरें मांगता था. तस्वीरें न देने पर धमकाने और ब्लैकमेल करने की कोशिश करता था.

Advertisements