Uttar Pradesh: अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान में पुलिस को बाद फिर बड़ी सफलता मिली जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मौके से पुलिस ने तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री से तीन तमंचे तीन अधबने तमंचे और भारी मात्रा में तमंचा बनाने का उपकरण बरामद हुआ.
दरसअल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के उसरी से फूला मार्ग का है जहाँ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के रास्ते के किनारे एक कोठरी में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चल रही है. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची और बल प्रयोग करते हुए मौके से शस्त्र बना रहे चार अभियुक्तों राघवेंद्र सिंह पुत्र अमित सिंह निवासी नसीराबाद रायबरेली,पंकज कुमार सिंह पुत्र राजू सिंह जगदीशपुर अमेठी, अंकित सिंह पुत्र जयलाल निवासी मोहनगंज अमेठी और महेश कुमार पुत्र मनीराम निवासी जगदीशपुर अमेठी को गिरफ्तार किया.
मौके से पुलिस ने तीन तमंचा,तीन अर्ध निर्मित तमंचा,सात अर्ध निर्मित नाल,दो जिंदा कारतूस बरामद किया।पुलिस ने एक धौकनी,एक छोटा सिलेंडर,हथौड़ी,आरी,कटर,आरी ब्लेड,,पेंचकस,तार,छेनी,स्क्रू,33 स्प्रिंग समेत अन्य असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए.गिरफ्तार अभियुक्त पंकज सिंह उर्फ राजू पर जिले के कई थानों में 11 मुकदमे दर्ज है. अंकित सिंह,राघवेंद्र सिंह और महेश कुमार पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज है.पुलिस में सभी अभियुक्तों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.एसपी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया है.