सीधी में नहर में डूबने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत, गांव में शोक की लहर

सीधी: जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पोस्ता में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. नहर में नहाने गए 9 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.

 

बच्चे के पिता ने दी जानकारी

मृतक बच्चे के पिता बंसबहादुर सिंह ने बताया कि उनका बेटा शैलेन्द्र सिंह रोज की तरह सुबह घर से निकला था. वह गुलाबसागर नहर में नहाने गया था, लेकिन अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. आसपास के लोग कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह पानी में डूब चुका था.

 

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही खड्डी चौकी प्रभारी नीरज साकेत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को नहर से बाहर निकाला. इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

 

गांव में शोक, सुरक्षा को लेकर चिंता

इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement