अयोध्या में 15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं शुरू, जिलेभर में 8000 परीक्षार्थी होंगे शामिल

अयोध्या: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 8000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें 10वीं के 4500 और 12वीं के 3600 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Advertisement

 

परीक्षा केंद्र और व्यवस्थाएं

इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड ने महाराजा पब्लिक स्कूल, अवध इंटरनेशनल स्कूल, उदया पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, जेबी अकादमी, आर्मी पब्लिक स्कूल, भवदीय पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, एनडीडीएवी पब्लिक स्कूल, द कैम्ब्रियन स्कूल, टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल और फैजाबाद पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया है.

सीबीएसई जिला समन्वयक एवं महाराजा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अजीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर बोर्ड द्वारा एक समन्वयक नियुक्त किया गया है। परीक्षा के दौरान सचल दलों द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाएगा, जिससे नकल विहीन एवं पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित की जा सके.

पहले दिन की परीक्षा और समय-सीमा

परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होंगी. लेकिन सभी परीक्षार्थियों को सुबह 10:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा. किसी भी परिस्थिति में 10:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

पहले दिन यानी 15 फरवरी को 10वीं की इंग्लिश लैंग्वेज, कम्युनिकेटिव व लिटरेचर की परीक्षा होगी, जबकि 12वीं में इंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

अनिवार्य दिशा-निर्देश

परीक्षार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म, स्कूल का परिचय पत्र एवं बोर्ड द्वारा जारी एडमिट कार्ड लाना आवश्यक होगा.

यदि कोई छात्र पानी की बोतल लाता है, तो वह पारदर्शी (ट्रांसपेरेंट) होनी चाहिए.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, घड़ी, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक कक्ष में दीवार घड़ी की व्यवस्था रहेगी.

छात्रों को दी गई सलाह

सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले अपने केंद्र का भ्रमण करें, ताकि समय पर पहुंचने में कोई असुविधा न हो. परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलमुक्त बनाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, सभी परीक्षार्थियों को समय पर पहुंचने और नियमों का पालन करने की अपील की गई है.


 

Advertisements