Uttar Pradesh: अमेठी में आग की चपेट में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत

 

Uttar Pradesh: अमेठी में दर्दनाक हादसा सामने आया जहां अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग की चपेट में आने से 7 महीने का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.आनन फानन में परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मैदपुर गांव का है जहां के रहने वाले राम केवल अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खेत पर काम करने गए थे।राम केवल अपने बच्चे को खेत में ही बने झोपड़ी में सुलाकर काम चल करने चले गए.कुछ देर बाद अचानक अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई.

आग लगते ही राम केवल मौके पर पहुंचे और बच्चे को आग से निकाला लेकिन तब तक बच्चा काफी जल गया था. परिजन बच्चे को किसी तरह आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान बच्चें की मौत हो गई.बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।झोपड़े में आग कैसे लगी इसका पता नही चल सका.

Advertisements
Advertisement