फिल्मों में या सीरियल में एक साथ एक्टर्स काफी लंबे वक्त तक काम करते हैं और समय बिताते हैं, जिसकी वजह से उनके बीच नजदीकियां बढ़ना काफी स्वभाविक बन जाता है. कुछ फिल्मी सितारे तो ऐसे भी होते हैं, जो कि रील लाइफ में भी ऑडियंस की पसंद होते हैं, और असल जिंदगी में भी वो लोगों के फेवरेट होते हैं. टेलीविजन इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिनके बीच शूटिंग के दौरान प्यार पनपा और उन्होंने अपने रिश्ते को आखिरी मुकाम तक पहुंचाया
हालांकि, इनमें से भी कुछ की कहानी अधूरी ही रह गई. जहां पर कई सितारे एक-दूसरे से रिश्ता खत्म कर चुके हैं, तो वहीं कुछ सितारे अभी भी अपने रिश्ते की मिसाल कायम रखे हैं. हालांकि, इनमें से भी कुछ कपल ऐसे हैं, जो कि अलग तो हो चुके हैं, लेकिन वो आज भी दर्शकों के पसंदीदा हैं.
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत
पवित्र रिश्ता एक वक्त पर हर घर में चलने वाला शो था. इस सीरियल की शूटिंग के दौरान इसके लीड स्टार अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का रियल लाइफ रिश्ता काफी चर्चा में आ गया था. हालांकि, दोनों के रिश्ते में तब से दरार आने लगी जब एक्टर फिल्मों की दुनिया में चले गए, जिसकी वजह से दोनों अलग हो गए. अभी की बात की जाए, तो सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. वहीं अंकिता अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं और शादी कर ली है.
गुरमीत चौधरी और देबिना
गुरमीत चौधरी और देबिना भी टीवी के फेमस कपल में से एक हैं. दोनों की मुलाकात मुंबई के एक टैलेंट हंट में हुई थी. गुरमीत, देबीना की रूममेट के बॉयफ्रेंड के दोस्त थे. कुछ वक्त के बाद दोनों का मिलना जुलना शुरू हुआ. कुछ वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. एक टीवी शो के दौरान ही एक्टर ने देबीना को प्रपोज किया, जिसके बाद दोनों ने साल 2011 में शादी के बंधन में बंध गए
रश्मि देसाई और नंदीश संधु
फेमस सीरियल ‘उतरन’ के कपल रश्मि देसाई और नंदीश संधु ने भी शूटिंग के दौरान ही अपने रिश्ते की शुरुआत की थी. हालांकि, दोनों ने कभी भी लोगों के सामने अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया. लेकिन बात तब कंफर्म हुई जब नंदीश ने रश्मि को उनके बर्थडे पर शादी के लिए प्रपोज कर दिया. दोनों ने साल 2012 में शादी रचाई लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला उन्होंने साल 2016 में तलाक ले लिया.
राकेश वशिष्ठ और रिद्धि डोगरा
राकेश वशिष्ठ और रिद्धि डोगरा भी एक वक्त पर लोगों के फेवरेट कपल थे. दोनों ने साथ में काम किया था, लेकिन पहले शो के दौरान दोनों की काफी कम बातचीत होती थी, लेकिन बाद में दोनों सीरियल ‘मर्यादा: लेकिन कब तक’ में साथ काम किया. इस सीरियल के दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं. साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन 8 साल तक शादी के बंधन में बंधने के बाद उन्होंने तलाक ले लिया और रास्ते अलग कर लिए.
आमिर और संजीदा
आमिर और संजीदा टीवी के खूबसूरत कपल के तौर पर जाने जाते थे. हालांकि दोनों कपल ने अपने रिश्ते को 2012 में शादी के बंधन में बांधा था, लेकिन साल 2021 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे. जब उनकी तलाक की खबर सामने आई थी, तो उनके फैन्स काफी हैरान हो गए थे.
राम कपूर और गौतमी गाडगिल
राम कपूर और गौतमी गाडगिल भी टेलीविजन के किसी नामी चेहरे हैं. दोनों के प्यार की शुरुआत सेट पर ही हुई थी, जिसके बाद दोनों ने साल 2003 में शादी कर ली थी. हालांकि, शुरुआत में कुछ वक्त तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था. लोग आज भी इस कपल को काफी प्यार देते हैं.