बरेली: वेलेंटाइन डे पर मंदिर परिसर में प्रेम का इजहार करने पहुंचे प्रेमी युगल, पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा

Uttar Pradesh: बरेली मीरगंज कस्बा के एक प्रसिद्ध मंदिर परिसर में वैलेंटाइनडे पर एक प्रेमी जोड़ा प्रेम का इजहार करने हेतु पहुंच गया, और दोनों बातों ही बातों में अठखेलियां करने लगे, प्रेम में दोनों इतने मसगूल थे कि मंदिर के पास से आने जाने वाले उन्हें नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन किसी की नजर प्रेमी युगल जोड़े के आपत्तिजन शॉट पर पड़ गयी और हंगामा हो गया. युवती को तो चुपचाप भगा दिया गया लेकिन तब तक सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और युवक को हिरासत में ले लिया. उसके बाद पुलिस ने युवक को काफी समझाते हुए हिदायत देकर रिहा कर दिया.

बताया जाता है कि, सरेआम आपत्तिजनक हालत देख एकत्रित हुए युवकों को गुस्सा भी आया और आरोपी युवक के थप्पड़ भी जड़ दिये. जानकारी में आया है कि, प्रेमी युवक रामपुर जनपद के एक गांव का निवासी है, और युवती मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और दोनों ही प्रेमी युगल एक ही विरादरी के भी बताये जाते हैं। जोकि किसी विद्यालय में अध्यन कर रही बताई जाती है.

इस मामले में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement