झारखंड के कोडरमा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. डोमचांच में वैलेंटाइन डे पर एक 18 साल की लड़की ने खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान रूबी कुमारी के तौर पर हुई है. लड़की ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि रूबी कुमारी और सूरज कुमार के बीच कई सालों से प्रेम संबंध था. दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने की कसमें खाई थीं. रूबी के परिजनों ने उसकी शादी बगोदर में तय कर दी थी, लेकिन सूरज के दबाव में आकर रूबी ने यह रिश्ता तोड़ दिया. इसके बाद पंचायत बैठी, जिसमें दोनों ने शादी के लिए हामी भर दी और अप्रैल में शादी तय हो गई.
लड़की ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी
घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन रूबी ने सूरज को फोन कर प्यार जताना चाहा. इस पर सूरज ने न सिर्फ उसे नजरअंदाज किया, बल्कि शादी से भी इनकार कर दिया. इससे आहत रूबी ने थाना जाने की धमकी दी, लेकिन सूरज ने कहा कि इससे उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
प्रेमी के इस व्यवहार से दुखी रूबी ने गांव के पास के कुएं में छलांग लगा दी. जब तक परिवार और ग्रामीण उसे बाहर निकालते, उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई. इस घटना पर डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और मामले की जांच जारी है.