मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बोलेरो की बस से टक्कर हो गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19 घायल होने बताएं गए हैं. दरअसल, यह हादसा तब हुआ है. जब छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए महाकुंभ आ रहे थे. हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात ढाई बजे होना बताया जा रहा है.
बोलेरो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है, जबकि बस सवार घायल हुए हैं. बस प्रयागराज से मध्य प्रदेश जा रही थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह से डैमेज हो गई. श्रद्धालु छिटककर सड़क पर जा गिरे. किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फट गया. कई लोग बोलेरो में ही फंस गए. शवों को बोलेरो से बाहर निकालने में पुलिस को ढाई घंटे का समय लगा.
कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. एसपी यमुनापार विवेक यादव ने बताया बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे. बोलेरो की स्पीड बहुत ज्यादा थी. बस वाले ने ब्रेक मारी, लेकिन बोलेरो ट्रक में सामने से भिड़ गई.