MP News: बच्चों के शव ना मिलने पर ग्रामीणों का चक्का जाम, प्रयागराज से आने वाले वाहनों की लगी लंबी कतार…

जिले के दमोह कटनी मार्ग पर कुम्हारी बस स्टैंड पर गुरुवार को कुलुवा में तालाब से डूबने पर एक 14 वर्षीय युवक का शव दूसरे दिन शुक्रवार को भी नहीं मिलने के उपरांत ग्रामीणों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए बस स्टैंड पर चक्‍का जाम लगा दिया, जिस कारण से आने जाने वाले वाहनों के साथ-साथ प्रयागराज से लौट रहे लंबी दूरी के वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।

Advertisement
  • घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुम्हारी थाने के ग्राम कुलवा निवासी 14 वर्षीय किशोर वेडी पुत्र राम सिंह आदिवासी की तालाब में डूबने से गुरुवार को मौत हो गई थी।
  • लेकिन तालाब में डूबने के बाद शुक्रवार की शाम तक पुलिस एवं स्थानीय गोताखोरों द्वारा काफी प्रयास किए जाने के बाद भी शव बरामद नहीं हो सका।
  • इस कारण से परिजनों द्वारा प्रशासनिक गोताखोरों को बुलाए जाने की मांग को लेकर कुम्हारी के बस स्टैंड पर ग्रामीणों के साथ चकाजाम कर दिया।
  • इस कारण से दमोह की ओर से जाने वाले एवं कटनी की ओर से वाहनों की दोनों ओर कतारें लग गईं।
  • इसमें प्रयागराज से लौट रही सैकड़ों की तादाद में चार पहिया एवं लंबी दूरी की बसें जाम के कारण फंस गई और चारों ओर अव्यवस्थाओं का माहौल बन गया।
  • घटना की जानकारी लगते ही हटा एसडीओपी प्रशांत सिह सुमन, नायब तहसीलदार राजेश सोनी, कुम्हारी थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी पुलिस बल के साथ बस स्टैंड पहुंचे।
  • उन्होंने गोताखोरों को बुलाने एवं इस मामले में तत्कालीन कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
  • इसके उपरांत परिजनों एवं ग्रामीणों को काफी समझाइस के बाद उन्होंने चक्‍काजाम समाप्त किया।
Advertisements