इटावा: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने शुक्रवार को इटावा में संवैधानिक अधिकार यात्रा का नेतृत्व किया. सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, यह यात्रा समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई है.
मीडिया से बातचीत में संजय निषाद ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सपा और बसपा छोड़कर भाजपा में आए लोग विभीषण की तरह हैं और ऐसे लोगों से दूरी बनाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि, निषाद पार्टी का मुख्य लक्ष्य शिक्षा और रोजगार से वंचित लोगों को आरक्षण और अन्य संवैधानिक अधिकार दिलाना है.
महाकुंभ में हुई भगदड़ पर उन्होंने कहा कि, ऐसी घटनाओं पर राजनीति करने की बजाय रोकथाम पर चर्चा होनी चाहिए. सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं और सभी दलों को रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. सपा सांसद अफजाल अंसारी की विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूछा कि, जब लोटन राम को भगवान राम पर टिप्पणी के लिए पार्टी से निकाला गया था, तो अफजाल अंसारी पर कार्रवाई कब होगी.