इटावा : चकरनगर में शिक्षक की क्रूरता, अंग्रेजी न पढ़ पाने पर छात्र को लोहे की छड़ी से बेरहमी से पीटा

इटावा: चकरनगर के कंपोजिट परिषदीय विद्यालय जाजेपुरा में एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां एक शिक्षक ने छठी कक्षा के छात्र के साथ बर्बरता की. गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे शिक्षक ने अंग्रेजी न पढ़ पाने के कारण छात्र अनमोल को लोहे की छड़ी से बेरहमी से पीट दिया.

Advertisement

मारपीट के कारण छात्र की पीठ पर कई लाल निशान पड़ गए और घुटने में भी चोट आई. घटना की जानकारी मिलते ही छात्र की मां मालती ने अपने पति सोनू और सास शीला देवी के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और विद्यालय के अन्य छात्रों के बयान लिए, जिसमें शिक्षक द्वारा की गई मारपीट की पुष्टि हुई.

 

चकरनगर के प्रभारी निरीक्षक राम प्रकाश सिंह के अनुसार, आरोपी शिक्षक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हालांकि, विद्यालय के शिक्षक प्रवीण कुमार का दावा है कि छात्र शरारत कर रहा था और उन्होंने केवल दो थप्पड़ मारे थे. खंड शिक्षा अधिकारी शिवेश कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ विभागीय जांच भी की जाएगी. यह घटना शिक्षा व्यवस्था की वर्तमान स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जहां एक शिक्षक द्वारा छात्र के साथ इतनी क्रूरता की गई.

Advertisements