Uttar Pradesh: बडी खबर बदायूं से जहां एक ट्रेक्टर एजेंसी मालिक द्वारा आत्महत्या के लिए मजबर बना देने के आरोप में अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा सहित नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है, यह एफआईआर कोर्ट के आदेश पर हुई है, आत्महत्या करने बाले के भाई द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें बताया कि, मेरे भाई को ट्रैक्टर की सेल बढ़ाने को बार-बार धमकी देकर दबाव बनाया जा रहा था, जिसकी बजह से प्रार्थी के भाई ने आत्महत्या की. वादी ने यह भी बताया कि मेरे भाई ने 22 नवंबर को आत्महत्या की जिसकी कार्रवाई को लेकर कोतवाली ब एसएसपी सहित पुलिस का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद वादी ने कोर्ट की शरण ली.
आत्महत्या करने को उकसाने वाले 9 लोगों पर एफआईआर, एफआईआर न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दर्ज हुई, जय-किसान ट्रेडर्स फार्मा ट्रक ट्रेक्टर एजेंसी मालिक ने 22 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी. मृतक के भाई की पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई. एफआईआर में फार्मा ट्रक के सीओएम निखिल नंदा सहित 9 लोगों को दोषी बताया गया है, आरोप है कि, आरोपियों द्वारा एजेंसी लाइसेंस रद्द कर देने और बर्बाद कर देने की धमकी दी गई थी. आरोपियों के खिलाफ बीएन एस की धारा 108 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पूरा मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र का है, मृतक ग्राम पापड हमजापुर थाना कोतवाली दातागंज जिला बदायूं का है, मृतक का नाम जितेन्द्र पुत्र शिव सिंह था, एफआईआर मृतक जितेन्द्र के भाई ज्ञानेंद्र के द्वारा कराई गई है.