जगदलपुर : जगदलपुर में मेयर पद की कुर्सी पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. बीजेपी के संजय पाण्डेय ने कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू को हरा दिया है. सुभाष वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी कुबेर देवांगन जीते. जबकि इंदिरा गांधी वार्ड से कांग्रेस के अब्दुल रशीद जीते. बालाजी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी हरीश पारेख ने जीत हासिल की है.
नगर पंचायत बस्तर में मतगणना के रिजल्ट भी आ गए हैं. 15 वार्डों में 8 वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा, 6 वार्ड पर भाजपा पार्षद जीते हैं. वार्ड क्रमांक 13 में कांग्रेस और बीजेपी में टाई हुआ हैं. दोनों प्रत्याशियों को152-152 वोट मिला.
11 फरवरी के दिन मतदान के बाद ईवीएम धरमपुरा स्थित आदर्श इंग्लिश मीडियम कॉलेज में सुरक्षित रखी गई थी. जहां इनकी निगरानी सुरक्षाबलों के द्वारा की जा रही है.आज सुबह 9 बजे से ईवीएम में वोटों की काउंटिंग शुरु होगी.
काउंटिंग में महिलाओं की भागीदारी : मतगणना में सभी प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा. जैसे विधानसभा चुनाव की मतगणना हुई थी. वैसे ही निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की काउंटिंग हुई है. जिसमें महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से रही.