Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा: मिनी बस से टकराई बाइक, मां-बेटे और बहू की मौत, पोता गंभीर रूप से घायल

लखीमपुर खीरी:  मिनी बस से टकराई बाइक, मां-बेटे और बहू की मौत, पोता गंभीर घायल, एक परिवार के चार सदस्य बाइक से लखीमपुर आ रहे थे. गांव से कुछ ही दूरी पर सभी हादसे का शिकार हो गए. घटना में महिला, उसके बेटे और बहू की मौत हो गई, जबकि 12 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

लखीमपुर खीरी के थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. लखीमपुर-शारदानगर मार्ग पर मिनी बस से बाइक टकरा गई. हादसे में बाइक पर सवार महिला, उसके बेटे और बहू की मौत हो गई, जबकि 12 वर्षीय पोता गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक थाना फूलबेहड़ के गांव लठिया निवासी गीता देवी (55 वर्ष) पत्नी अमृतलाल, अपने बेटे अवधेश, बहू मीना देवी और पौत्र रोहित (12 वर्ष) के साथ बाइक पर सवार होकर लखीमपुर आ रही थीं. अवधेश बाइक चला रहा था. ये लोग क्षेत्र में लखीमपुर-शारदानगर मार्ग पर ग्राम खइंया के पास पहुंचे थे, तभी सामने आ रही मिनी बस में बाइक जा घुसी.

हादसे में गीता देवी, अवधेश और मीना देवी की मौके पर मौत हो गई, जबकि रोहित गंभीर घायल हो गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.

Advertisements