मनेन्द्रगढ़ के झगराखांड नगर पंचायत में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की बहू अध्यक्ष का चुनाव हार गई हैं. कांग्रेस की रीमा यादव ने बीजेपी की चंपा जायसवाल को 44 वोटों से हराय है. चंपा जायसवाल मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के भांजे उमेश जायसवाल की पत्नी हैं.
Advertisements