रीवा में हिट एंड रन की घटना : सड़क पर लेटे व्यक्ति को कार ने कुचला, जांच में जुटी पुलिस

 रीवा : एमपी के रीवा शहर में बीच सड़क पर हुई हिट एंड रन घटना ने सभी को चौंका दिया है. इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क के बीच लेटे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को कुचल दिया. यह दर्दनाक घटना शहर के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित अमहिया की है, जहां बीती रात हुई दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

 

अमहिया पुलिस के मुताबिक

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान लालमणि तिवारी के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से असंतुलित बताया जा रहा है. घटना के बाद अमहिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत बेहद ही नाजुक बनी हुआ है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि व्यक्ति खुद सड़क के बीच में लेटा हुआ था. कई वाहन उसके पास से गुजरते हुए दिखे, लेकिन अंततः एक तेज रफ्तार कार उसे कुचलते हुए निकल गई. पुलिस प्रथम दृष्टया मान रही है कि घायल व्यक्ति शराब के नशे में था.

 

थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि घटना की जांच जारी है और पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के सहारे उस वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है जिसने व्यक्ति को कुचला. आसपास के लोगों के अनुसार, लालमणि तिवारी घटना के समय मानसिक रूप से असंतुलित और नशे की हालत में था.

पुलिस ने वाहन की तलाश तेज कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को भी साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया जा रहा है. मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए जांच प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है.

Advertisements