लखीमपुर खीरी : चीनी मांझे की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. लखीमपुर खीरी में चीनी मांझे से स्कूटी सवार युवक का गला कट गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया.
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मौर्या कॉलोनी निवासी युवक चीनी मांझा की चपेट में आ गया। युवक स्कूटी से घर जा रहा था. इसी दौरान डॉन बॉस्को के निकट उसके गले में अचानक मांझा फंस गया. मांझे से युवक का गला कट गया. इससे युवक छटपटाते हुए स्कूटी सहित सड़क पर गिर गया. उसे काफी चोटें आईं हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है.
योगेश रस्तोगी स्कूटी से घर जा रहे थे. डॉन बॉस्को के निकट नहरिया पर रास्ते में अचानक उनके गले में चीनी मांझा फंस गया, जिससे उनका गला कट गया. स्कूटी सहित गिरने से हाथ पैर में कई जगह चोटें भी आईं हैं. काफी खून बह जाने के चलते वह काफी देर तक बेहोश पड़े रहे. वहां से गुजर रहे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां काफी देर तक चले इलाज के बाद होश आया. योगेश ने परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों के मुताबिक योगेश का उपचार चल रहा है. मांझे से कटने से गले पर गहरा घाव हुआ है.
मकर संक्रांति पर चला था अभियान
चीनी मांझे को लेकर मकर संक्रांति पर्व पर एसडीएम के नेतृत्व में अभियान चलाकर छापेमारी की थी. हालांकि अभियान के दौरान कहीं से कुछ भी बरामद नहीं हुआ था. संदिग्ध मांझे को टीम ने मौके पर ही नष्ट करा दिया था. त्योहार के निपटने के बाद ही अधिकारियों का अभियान भी ठंडे बस्ते में चला गया. बाजार के सूत्रों का कहना है कि कई जगहों पर चोरी छिपे चीनी मांझे की बिक्री की जा रही है.
खीरी जिले में लगातार हो रहे है हादसे जिम्मेदार बेखबर
चीनी मांझे से कई हादसे हो चुके हैं. पलियाकलां क्षेत्र में 24 जनवरी को चीनी मांझे की चपेट में आकर एक चकबंदी लेखपाल घायल हो गए थे. उनकी नाक कट गई थी. पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर में 11 जनवरी को चीनी मांझे से बाइक सवार सिपाही शाहरुख की गर्दन कट गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी.