Left Banner
Right Banner

दिल्ली: मेट्रो स्टेशन में गेट से कूदकर निकले लोग, वायरल वीडियो पर DMRC ने दी सफाई

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ मेट्रो स्टेशन के गेट से कूदकर बाहर निकलती दिखाई दे रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी जांच की गई.

जांच में पता लगा ये वीडियो जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का है और 13 फरवरी रात 11 बजकर 22 मिनट पर इसे रिकॉर्ड किया गया था. दिल्ली मेट्रो ऑफिशियल के मुताबिक उस रात शब-ए- बारात थी. रात करीब 11.22 पर स्टेशन पर दो ट्रेन एक साथ आ गई. इस वजह से लोगों की काफी भीड़ एग्जिट गेट पर लग गई और उसी वक्त एग्जिट गेट ने काम करना बंद कर दिया. भीड़ ज्यादा थी लिहाजा लोगों को साइड के गेट से निकलने की परमिशन दी गई.

गेट से कूदकर बाहर निकलते दिखे लोग
इसी दैरान कुछ लोग कूद कर गेट से बाहर आये और शोर मचाने लगे. भीड़ कुछ ही देर में हट गई और कोई शिकायत नहीं की गई थी. सूत्रों के मुताबिक इस वीडियो में कुछ एडिट भी किया गया है, जैसे मेट्रो की आवाज और म्यूजिक. हालांकि बाकी इस तरह की घटना हुई है. दिल्ली पुलिस की मेट्रो विंग का कहना है कि अभी हमें कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई के बारे में जरूर विचार किया जाएगा.

डीएमआरसी का आया बयान
अब इस वायरल वीडियो पर दिल्ली मेट्रो की ओर से आधिकारिक बायन भी आया है. डीएमआरसी कॉर्पोरेट संचार के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ यात्री एएफसी गेट को पार करके बाहर निकल रहे थे. डीएमआरसी यह सूचित करना चाहता है कि उक्त घटना 13 फरवरी 2025 की शाम को मैजेंटा लाइन पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है.

‘भीड़ अचानक बढ़ गई और स्थिति नियंत्रण में थी’
कुछ समय के लिए यात्रियों की अस्थायी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जब कुछ यात्री एएफसी गेट को पार करके बाहर निकल रहे थे. सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी ऐसे यात्रियों को सलाह देने के लिए पर्याप्त रूप से मौजूद थे और स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई. बल्कि, यह एएफसी गेट पर अचानक भीड़ बढ़ने के कारण कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी.

Advertisements
Advertisement