CG Nikay Chunav Result: प्रदेश के सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी ने की जीत हासिल, कांग्रेस का हुआ सूपड़ा साफ

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया है. सभी नगर निगमों में शुरूआती दौर से ही बीजेपी का दबदबा रहा है. प्रदेश के सभी 10 नगर निगम में भाजपा ने जीत हासिल कर ली है. नगर निगम रायपुर, रायगढ़, चिरमिरी, राजनांदगांव, अंबिकापुर, धमतरी, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग और जगदलपुर के महापौर के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है.

Advertisement

नगर निगम अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर में महापौर के पद के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ. इस चुनाव में महापौर के 79 प्रत्याशी मैदान पर थे. वहीं इन सभी नगर निगमों में बीजेपी बढ़त बनाई हुई है.

जानिए कौन-कहां से कितने वोट से जीते

रायपुर नगर निगम

भाजपा महापौर प्रत्याशी मिलन चौबे

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ती दुबे

1 लाख 20 हजार से अधिक वोटो से जीती बीजेपी

रायगढ़ नगर निगम

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी – जानकी काटजू

भाजपा महापौर प्रत्याशी – जीववर्धन चौहान जीते

34365 वोट से भाजपा की जीत

बिलासपुर नगर निगम

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी – प्रमोद नायक

भाजपा महापौर प्रत्याशी – पूजा विधानी

66,179 वोट से भाजपा की जीत

दुर्ग नगर निगम

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी – प्रेमलता साहू

भाजपा महापौर प्रत्याशी – अल्का बाघमार

67 हजार वोट से भाजपा की जीत

चिरमिरी नगर निगम

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी – विनय जायसवाल

भाजपा महापौर प्रत्याशी – रामनरेश राय

6 हजार वोट से भाजपा की जीत

धमतरी नगर निगम

भाजपा महापौर प्रत्याशी – जगदीश रामू रोहरा

34085 वोट से भाजपा की जीत

कोरबा नगर निगम

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी – उषा तिवारी

भाजपा महापौर प्रत्याशी – संजू देवी

52 हजार वोट से भाजपा की जीत

राजनांदगांव नगर निगम

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी – निखिल द्विवेदी

भाजपा महापौर प्रत्याशी – मधुसूदन यादव

41138 वोटों से भाजपा जीती

जगदलपुर नगर निगम

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी – मककीत सिंह गैदू

भाजपा महापौर प्रत्याशी – संजय पांडे

8683 वोट से भाजपा जीती

अंबिकापुर नगर निगम

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी – अजय तिर्की

भाजपा महापौर प्रत्याशी – मंजूषा भगत

11,063 वोट से भाजपा जीती

बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन पर सीएम विष्णु देव साय ने प्रेस कांफ्रेंस की. सीएम ने कहा कि हमारे काम पर जनता ने भरोसा किया है. जनता के भरोसे पर अब हमें खरा उतरना है. सीएम ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वोटरों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है. सरकार के काम काज पर भरोसा जताया है.

मोदी की गारंटी पर बढ़ा भरोसा: सीएम ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि ठगने के लिए हमने अटल विश्वास पत्र नहीं लाया है. जनता के हित के लिए अटल विश्वास पत्र लाया है. सीएम ने कहा कि इस जीत का असली श्रेय जनता जनार्दन को जाता है. जनता ही असली अभिनंदन की पात्र है.

अटल विश्वास पत्र: मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने घोषणा पत्र को अटल विश्वास पत्र का नाम दिया. हम भविष्य में अटल विश्वास पत्र को सामने रखकर काम करेंगे. जनता ने भी हमारे वादों पर ऐतबार किया है. जो भी वादे हमने जनता से किए हैं वो जरुर पूरे करेंगे. निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी के अटल विश्वास पत्र को लेकर खूब आलोचना की थी. कांग्रेस ने यहां तक कह दिया था कि मोदी जी की गारंटी पर जनता को भरोसा नहीं है इसलिए अब अटल विश्वास पत्र लेकर आए हैं.

सीएम का कांग्रेस पर तंज: विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस ने मेयर पद के चुनाव के लिए जिस तरीके से जनता के जनादेश का धोखा किया था उसे कोई भूल नहीं सकता है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने अध्यक्ष और मेयर का चुनाव सीधे जनता से अधिकार देकर करवाया. आज उनका विश्वास हमारे प्रति बढ़ा है और यह ऐतिहासिक विजय मिली है. सीएम ने कहा कि जो पिछली बार मेयर बने इस बार पार्षद भी नहीं बन पाए. सीएम ने कहा कि रायपुर नगर निगम में हम जीत के करीब हैं. कई जगहों पर हम आगे हैं.

Advertisements