Left Banner
Right Banner

कटनी : 4 मंजिला होटल में लगी आग के मामले में आया नया मोड़, आग लगी नहीं थी लगाई गई थी…यहां जानें पूरा मामला

 

कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र बरगवां रोड स्थित चार मंजिला इमारत में 9-10 जनवरी की दरमियानी रात हुई भीषण आगजनी के मामले में हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं. व्यवसायिक इमारत में आग शार्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से नहीं लगी थी बल्कि, सुनियोजित ढंग से लगाई गई थी. इस वारदात को एक युवक ने अंजाम दिया था.

तथ्य सामने आने के बाद रंगनाथ नगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पूरे मामले तक पहुंचने के लिए पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है. रंगनाथ नगर थाने के प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि आधी रात को अचानक इमारत पूरी तरह से आग के गोले में तब्दील हो गई थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक दर्जन फायर ब्रिगेड को मौके पर लगाया गया जिनकी मदद से चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका था. शुरूआती दौर में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही थी. लेकिन, दो दिन बाद भवन स्वामी अशोक विश्वकर्मा ने एक आवदेन रंगनाथ थाने में दिया और जांच की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि एक युवक होटल से लगे पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीम में आग लगाई थी.

 

जिसका वीडियो पुलिस के हाथ लगा जिस वीडियो के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. रंगनाथ नगर थाने के प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि आगजनी वाले भवन में पंजाब एंड सिंध बैंक है और उसका एटीएम भी संचालित होता है. पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि आगजनी में एटीएम की सीसीटीवी की रिकार्डिंग खराब हो गई है. उसके बाद उसे रिकवर करने का प्रयास किया गया जिसमें सफलता मिल गई.

 

पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज को जांचा, तो पाया कि रात 12 बजे के बाद एक युवक एटीएम में पहुंचता है और उसमें आग लगाता है. आग बाद में धीरे धीरे बड़ा रूप ले लेती और पूरी बिल्डिंग में फैल जाती है. जिसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है. पुलिस ने करीब एक माह की जांच में हादसा या वारदात की स्थिति को स्पष्ट कर लिया है। लेकिन, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि आग लगने वाल युवक कौन था. उसकी पहचान करने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्से के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. अभी तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान कर सके. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement