‘महामंडलेश्वर बनना आसान नहीं…’ ममता कुलकर्णी पर फिर बाबा बागेश्वर का निशाना, बोले-इसका जवाब किन्नर अखाड़ा देगा

प्रयागराज महाकुंभ में बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी थीं. इसका शंकराचार्य सहित बाबा बागेश्वर ने भी विरोध जताया था. वहीं, इस पर पलटवार करते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा था कि वह ‘नैपी धीरेंद्र शास्त्री’ हैं. जितनी उनकी आयु है, उतनी मैंने तपस्या की है. अब इस पूरे मामले पर बाबा बागेश्वर ने फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ‘जो उचित है, वही कहेंगे. सबकी अपनी जिंदगी है और वे अनुचित को अनुचित ही कहेंगे. महामंडलेश्वर बनना आसान नहीं है, इसका जवाब किन्नर अखाड़े के पास होगा.’

Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ममता ने उन्हें जो ‘नैपी बाबा’ कहा है, उसका वह कोई खास मतलब नहीं लेते. वह बच्चे ही हैं दिल से भी और मन से भी. इसमें कोई बड़ी बात नहीं देखते. उनका मानना है कि लोगों के ऊपर टिप्पणी करना आम बात है, क्योंकि उनके ऊपर तो पूरा देश टिप्पणी करता है.

इस्तीफा वापस लिया

ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने के बाद दो दिन बाद वापसी कर ली थी. ममता ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लिया है और अब वह साध्वी का जीवन जीना जारी रखेंगी. ममता ने वीडियो में बताया कि उनके पट्टा गुरु डॉ. श्री आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उन्हें समझाया, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा वापस लिया.

वह हमेशा से साध्वी हैं-ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में पिंडदान करने के बाद किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर का पद ग्रहण किया था, लेकिन इस पर विवाद शुरू हो गया था. बाद में ममता ने इस्तीफा दे दिया था और यह कहा था कि वह हमेशा से साध्वी रही हैं और आगे भी वही रहेंगी. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और दोनों पक्षों के बयान एक-दूसरे से टकरा रहे हैं. यह मामला अभी भी चर्चा में है और देखना यह है कि इस विवाद का क्या हल निकलता है.

Advertisements