इंदौर। स्वास्थ्य विभाग के हुकुमचंद अस्पताल में गुरुवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान नार्थ तोड़ा निवासी 62 वर्षीय ललिता पत्नी राजू की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद स्वजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें इंजेक्शन दिया, उसके बाद तबीयत बिगड़ गई. वह हमसे बात करते हुए ही ऑपरेशन थिएटर में गई थी. घटना के बाद डॉक्टरों ने हमें उचित जवाब तक नहीं दिया.
जिला अस्पताल ट्रांसफर किया गया
सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने लापरवाही के आरोप के बाद ऑपरेशन करने वाली डॉ. कमला आर्य को जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया है. वहीं मामले की जांच के लिए कमेटी भी बना दी है. डॉक्टरों का दावा है ऑपरेशन की तैयारी के दौरान प्रक्रिया से पहले ही महिला की मृत्यु हो गई.
सीएमएचओ डॉ. सैत्या ने बताया कि महिला के ऑपरेशन के लिए उसका मेडिकल फिटनेस भी देखा गया था. इंजेक्शन देने के दौरान वह कार्डियक शाक में चली गई थी. हमने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. महिला हाई रिस्क मरीज थी. वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी.
हाई बीपी और डायबिटीज से पीड़ित थी महिला
महिला उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित थी. वह इंजेक्शन देखकर घबरा रही थी. जैसे ही इंजेक्शन लगाने लगे, उसे कार्डियक अरेस्ट आ गया. इसके बाद सीपीआर भी दिया, लेकिन नहीं बचाया जा सका. – डॉ. कमला आर्य, नेत्र रोग विशेषज्ञ