चंदौली: पीडीडीयू जंक्शन पर शुक्रवार रात एसएमवीटी बंगलूरू सुपरफास्ट एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी ट्रेन की छत पर एक अर्धविक्षिप्त युवक चढ़ गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. युवक की इस हरकत से यात्रियों में दहशत फैल गई और वे चीखने-चिल्लाने लगे.
Advertisement
Video Player
00:00
00:00
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने सूझबूझ से काम लिया और करीब दो घंटे की मेहनत के बाद युवक को समझाकर ट्रेन की छत से नीचे उतारा. इस दौरान ओएचई वायर की लाइन को काटा गया और सीढ़ी की मदद से युवक को सुरक्षित रूप से नीचे उतारा गया.
आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि युवक अर्धविक्षिप्त था और यदि उसे समय रहते नहीं उतारा जाता, तो करेंट से उसकी मौत हो सकती थी. इस घटना के बाद ट्रेन को अपनी यात्रा आगे बढ़ाने की अनुमति मिली.
Advertisements