कटनी: माघी पूर्णिमा के बाद भी घट नहीं रही कुंभ जाने की होड़, ट्रेन में चढ़ने के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद

 

Advertisement

Madhya Pradesh: माघी पूर्णिमा के बाद भी प्रयागराज कुंभ जाने की होड़ कम नहीं हो रही है. ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है.

माघ पूर्णिमा स्नान के बाद भी प्रयाजराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है, महाकुम्भ और दूसरी जगह जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन आते ही अफरातफरी मचने से रोज सैकड़ों यात्री चढ़ नहीं पा रहे. इसमें कुछ यात्री चोटिल भी हो जा रहे हैं. कटनी जंक्शन से 15 फरवरी को पांच ट्रेनें गुजरी जिसमें जबरदस्त भीड़ थी. कटनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर कई ट्रेनों के आने पर अफरातफरी मच रही है. यात्री धक्का मुक्की कर कोच में चढ़ने का प्रयास करने कर रहे है. कई लोग तो भीड़ से धक्का खाने के बाद प्लेटफॉर्म में गिर भी रहे और वह दोबारा नहीं चढ़ पा रहे.

माघी पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी प्रयागराज जाने के लिए कटनी रेलवे स्टेशन पर भीड़ देखी जा रही है. कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों ने बताया कि वे लोग भीड़ से बचने के लिए माघी पूर्णिमा के बाद प्रयागराज जाने की सोच रखी थी और वह माघी पूर्णिमा के बाद अपने घर से निकल प्रयागराज जाने के लिए कटनी रेलवे स्टेशन पहुंच भी गए लेकिन रेलवे प्लेटफॉर्म का नज़ारा देख वह दंग रह गए. प्रयागराज जाने वाली जो भी ट्रेन कटनी होकर गुजरने वाली है उन सभी ट्रेनों में खचाखच भीड़ है, जिससे कटनी से चढ़ने वाले कई श्रद्धालु ट्रेनें में चढ़ नहीं पा रहे है। वही कटनी रेलवे स्टेशन मास्टर संजय दुबे ने बताया कि माघी पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी ट्रेनों में लगातार भीड़ प्रयागराज जा रही है.

वहीं भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही. कटनी से जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए कई रैक भी बुलवाए जा रहे है जिससे यात्रियों को प्रयागराज जाने के लिए समस्याओं का सामना न करना पड़े.

Advertisements