Madhya Pradesh: सीधी जिले में अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही की गई है सीधी पुलिस को सफलता मिली है भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप जप्त की गई है एवं परिवहन में प्रयुक्त एक कार को जप्त किया गया है मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही हुई है और 357 सीसी अवैध नशीली कफ सिरप जप्त की गई है.
दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत से निकलकर सामने आ रहा है जहां झींगाझर की तरफ एक कार में दो व्यक्ति अवैध नशीली कफ सिरप लेकर जा रहे थे मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर कार का पीछा किया लेकिन आरोपियों के द्वारा कार को सड़क के किनारे छोड़कर वहां से भाग गए लेकिन कार के अंदर दो खाकी कार्टून में 357 सीसी नशीली कफ सिरप जप्त की गई और कार को भी जप्त किया गया है साथ ही आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है.
कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही हुई है, मौके से आरोपी फरार हो गए हैं लेकिन मामला पंजीबद्ध किया गया और उनकी तलाश की जा रही है.