Uttar Pradesh: बरेली में एक हादसे में छात्र की मौत हो गई, हाईस्कूल का छात्र प्रक्टिकल देकर स्कूटी से घर वापस आ रहा था तभी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई. इकलौते बेटे की मौत से परिवार में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। छात्र उदय प्रताप सिंह की मौत के बाद घटना का CCTV सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुची पुलिस रुहेलखंड पुलिस के पास हुआ हादसा
बारादरी थाना क्षेत्र के रुहेलखंड पुलिस के पास छात्र उदय प्रताप सिंह (16) उर्फ मनुप्रताप पुत्र गुलफाम सिंह निवासी ग्राम कचौली थाना बिथरी चैनपुर अपनी स्कूटी से घर जा रहा था. तभी ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वही पड़ोस में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई.
मौके पर पुलिस और पब्लिक मौजूद सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिख रहा है कि छात्र स्कूटी से आ रहा है। तभी एक ट्रैक्टर भी आता हुआ दिखाई देता है. जिसमें स्कूटी सवार छात्र की ट्रैक्टर के पिछले पहिए के नीचे आने से मौत हो जाती है. एक्सिडेंट के बाद मौके पर भीड़ जुट जाती है.
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि, एक्सिडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है और ट्रैक्टर की तलाश कर रही है.