डिंडोरी : मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में पीएम जनमन योजना अंतर्गत लगभग डेढ़ करोड़ की सड़क बनाई जा रही हैं जिसमें निर्माण के दौरान ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा था, सूचना ग्रामीणों से जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते को मिली। सूचना पर अध्यक्ष जिला पंचायत रुदेश परस्ते ने मौके पर गांव पहुंचे और ठेकेदार को फटकार लगाते हुए अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए है.
दरअसल डिंडोरी जिला के विक्रमपुर पंचायत के भद्रान टोला जहां ज्यादातर बैगा परिवार निवास करते हैं. इस गांव में पीएम जनमन योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग द्वारा करता जा रहा हैं. इस सड़क निर्माण में जहां जहां पुलिया डाली गई हैं वहां बेस बनाने के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था कुछ दिनों पहले अध्यक्ष रुदेश ने दौरा किया और पत्राचार कर जांच टीम गठित कराई. जांच टीम के साथ अध्यक्ष जिला पंचायत पुनः गांव पहुंचे और रेत, डस्ट का सैंपल रखा गया हैं जिसकी रिपोर्ट लेब से आने पर कार्यवाही कराई जाएगी.
वही प्रधानमंत्री सड़क योजना के जनरल मैनेजर जे पी मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया है कि विक्रमपुर से भद्रान टोला तक लगभग दो किलों मीटर की सड़क बनाई जा रही हैं जिसे राधे कृष्णा कंपनी द्वारा निर्माण कराया जा रहा हैं,दो पुलिया डाली जा चुकी हैं और दो का काम चल रहा हैं अगर टेस्ट लेब में रिपोर्ट सही नहीं आता तो निश्चित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाएंगी.