Bahraich: संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग युवक का शव फंदे पर लटका मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य.
यूपी के बहराइच के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के चुरवा गांव में शनिवार को युवक ने घर के कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने शव लटका देखा तो कोहराम मच गया. सूचना पर फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए.
टेपरा दाखिला चुरवा गांव निवासी दिव्यांग इंदल (42) का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला. पिता प्यारेलाल ने बताया जब बेटे के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो आवाज लगाई बाहर न आने पर झांका तो वो फंदे पर लटका दिखा और अंदर से कमरे की कुंडी लगी हुई थी। पुलिस ने मौके पर आकर दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा.
जांच में जुटी पुलिस
मुर्तिहा कोतवाल अमितेंद्र सिंह ने बताया फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है, जल्द ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा.
काफी समय से बीमार था युवक, हो सकती है फांसी लगाने की वजह
आसपास मौजूद क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक फांसी लगाने वाला युवक काफी समय से बीमारी से परेशान था इसके चलते भी वह फांसी लगा सकता है हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है दिव्यांग युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.