यूपी के हाथरस जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में कार सवार एटा निवासी दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
यह दर्दनाक हादसा हाथरस जिले के थाना कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र के अलीगढ़-एटा रोड पर स्थित गांव टोली के पास रात करीब 8 बजे हुआ, बताया जा रहा है कि अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार पहले तो डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.
मृतकों की पहचान एटा की आवास विकास कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय राहुल पुत्र आनंद कुमार और संजय नगर निवासी 30 वर्षीय सचिन पुत्र राम स्नेही के रूप में हुई है. दोनों युवक सिकंद्राराऊ से एटा जा रहे थे. रास्ते में एक ढाबे पर खाना खाने के बाद जब वे आगे बढ़े.
तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही थाना सिकंदराराऊ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए, हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लगा गया जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया, पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी मृतक युवकों के परिजनों को देते हुए अपनी कार्यवाई शुरू कर दी है.