सुपौल में 24 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा, देसी पिस्टल व लूटी गई ट्रैक्टर सहित सीमेंट बरामद

सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में देर रात करीब 12:45 बजे हथियारबंद अपराधियों ने एसीसी गोल्ड सीमेंट लदे ट्रैक्टर को लूट लिया. यह घटना त्रिवेणीगंज-जदिया मार्ग पर लक्ष्मीनिया टोल प्लाजा के पास घटी, जब पंकज कुमार अपने ट्रैक्टर पर 90 बोरी सीमेंट लोड कर घर लौट रहे थे. अपराधियों ने उन्हें रोककर मारपीट की और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. वैज्ञानिक अनुसंधान और खुफिया सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें अंतरजिला अपराधी ब्रजेश कुमार (निवासी- मधेपुरा) और अमित कुमार (निवासी- त्रिवेणीगंज) को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और लूटी गई सीमेंट व ट्रैक्टर बरामद किए गए.

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी ब्रजेश कुमार पहले से भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है.दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि सुपौल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में डर और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है.

बरामद सामान:

1. ACC Gold Cement: 90 बोरी

2. ट्रैक्टर (पंजीयन संख्या-BR50GA-3761)

3. लूटा गया मोबाइल (VIVO कंपनी का)

4. देसी पिस्टल – 01

5. जिंदा कारतूस – 03

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर जनता का भरोसा बढ़ा है.

Advertisements