पटना जंक्शन: फुटओवर ब्रिज से कूदा युवक, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर जिंदा जला..

बिहार के पटना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पटना जंक्शन पर एक युवक ने फुट ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. वो सीधे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. देखते ही देखते युवक जिंदा जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. घटना शनिवार की शाम की है. बताया जा रहा है कि युवक प्लेटफॉर्म संख्या 8 और 9 के बीच शाम के वक्त टहल रहा था. इस दौरान वो पश्चिमी फुटओवर ब्रिज पर पहुंचा. यहां भी उसने दो-तीन बार चक्कर लगाया और इसके बाद ब्रिज पर लगी 5 फीट ऊंची जाली पर चढ़ गया. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता इस युवक ने इस जाली से नीचे छलांग लगा दी.

छलांग लगाने के बाद युवक वहां से गुजर रहे 25,000 वोल्ट के एक हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. तार की चपेट में आते ही युवक के शरीर में आग लग गई और वो धू-धू कर जलने लगा. इसके बाद वो जल्द ही रेलवे ट्रैक पर आ गिरा. बताया जा रहा है कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई. इस घटना को देख कर प्लेटफॉर्म पर मौजदू लोग दहशत में आ गए.

पटना जंक्शन जीआरपी थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने बताया- इस युवक ने ऐसा क्यों किया, अभी इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है. यहां तक की युवक की पहचान भी नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

गया में युवक का शव रेलवे ट्रैक से मिला

चार दिन पहले गया जिले के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए. मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई.

परिजनों ने जताई आत्महत्या की आशंका

परिजनों ने बताया कि अभिषेक मंगलवार शाम को जरूरी काम के लिए घर से जम्होर बाजार गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसकी चिंता शुरू हुई. बाद में परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार की सुबह शव मिलने की सूचना मिली. परिजनों का मानना था कि वह रेलवे ट्रैक से होते हुए घर लौट रहा होगा, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया.

Advertisements