सोनभद्र:दबंग प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई, ग्रामीणों में आक्रोश.

सोनभद्र : दबंग प्रधान के आगे नतमस्तक हुए अधिकारी ग्राम प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार पर नहीं की गई कार्रवाई क्षेत्र से चर्चा का विषय नगवां विकास खंड के ग्राम पंचायत नंदना में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाने का अजीबो गरीब मामला सामने आया था .

Advertisement

ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर जो बातें बताई थी वह काफी चौंकाने वाली हैं ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन ईमानदारी से जांच कर दे तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा नगवां विकास खंड के ग्राम पंचायत नंदना में सरकारी धन की लूट प्रधान द्वारा इस कदर की गई है कि जैसे सब कुछ शासन के स्तर पर उनके लिए ही भेजा जा रहा हो.

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा अपने सगे परिवार के लोगों के घर तक लाखों रुपए खर्च कर रास्ते का निर्माण कराया गय है बताया जा रहा है कि अपने दो सगे चचाओं के घर के लिए लाखों रुपए खर्च कर आरसीसी रोड बनाई जा रही है सूत्रों की माने तो इस कार्य का भुगतान भी काफी हद तक हो गया है इसी तरह ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा हैंडपंप रिबोर के नाम पर अपने ही खेत में चार जगह बोर करके समरसेबल लगाकर खेत की सिंचाई की जा रही है.

पूर्व में इसका विरोध भी किया गया था लेकिन पता नहीं क्यों ब्लाक स्तर पर कोई कार्रवाई या जांच नहीं की गई लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत के धन के इस लूट में उन्हें कुछ सत्ता संरक्षण प्रभावशाली लोगों का हाथ है जिसके चलते ग्राम प्रधान पूरी तरह निरंकुश होकर सरकारी धन की बंदरबांट कर रहे हैं.

इसी तरह मनरेगा के कार्य में भी व्यापक रूप से अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है.

नरेगा घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा भी पूर्ण करके कुछ पंचायत से जुड़े लोगों पर मुकदमा भी चलाया जा रहा है लेकिन इसका कोई भी असर नगवां विकास खंड के कतिपक ग्राम पंचायत में देखने को नहीं मिल रहा है इस ग्राम पंचायत में समतलीकरण के नाम पर लाखों रुपए फर्जी तरीके से बंदरबांट कर लिया गया है.

जिन मजदूरों को कार्य करने हेतु मस्टरोल में दर्शाया गया है वह कार्य ही नहीं किए हैं और ग्राम प्रधान के कई चहेतों के खाते में मनरेगा का धन भेज दिया गया और समतली करण के नाम पर जिन खेतों का कार्य होना था उनमें कहीं-कहीं नाम मात्र के कार्य कराए गए हैं.

सूत्रों का कहना है कि विकास खण्ड नगवां ब्लॉक में एपीयो के द्वारा बिरादरी वाद करते हुए मनरेगा में 60/40 के आधार पर पेमेंट करना उसको ताक पर रख कर ब्लांक के अगल बगल के गांवों पेमेंट किया जा रहा है जो शासना आदेस के खिलाफ है जहां भी मनरेगा में सबसे अधिक का भुक्तान किया गया है उन ग्राम प्रधान के कार्यों की जांच कर ली जाए तो पिछले 4 वर्षों के कार्यकाल में उनके द्वारा लाखों रुपए का दुरुपयोग का मामला सामने आ सकता है.

भ्रष्टाचार का मेन कारण कइ वर्षों से एक ही जगह पर जमें कई अधिकारियों के कारण हो रहा है ग्राम पंचायत में हुए तमाम भ्रष्टाचार का एक पखवाड़े पूर्व तमाम पेपर ,पोर्टल के द्वारा न्यूज़ प्रकाशित किया गया था लेकिन अभी तक ना तो जांच बैठी हुई नाही आगे की कार्रवाई करना अधिकारी उचित समझ रहे है जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

विकास खण्ड अधिकारी नगवां ने क्या कहा

इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी नगवां ने बताया की इस तरह प्रकरण मेरे संज्ञान मे नही है

Advertisements